रज़ाई के अंदर से निकलना मुश्किल होता है,
पर चाय की खुशबू
बिना ज़ोर डाले मना लेती है।
सर्द सुबह की चाय
जल्दी में नहीं पी जाती,
आराम से पी जाती है।
शायद इसी वजह से
सर्दियों में ज़िंदगी
थोड़ी धीमी लगती है।
और सच कहूँ…
थोड़ा धीमा होना भी ज़रूरी है।
आप सुबह उठते ही पहले क्या करते हैं —
चाय या मोबाइल?


Leave a Reply